देहरादून। आम आदमी पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सैलवान ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की नीयत और नीति से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आज परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग दो साल पार्टी में रहकर लोगों को पार्टी से जोडने का काम किया गया और धरातल पर उतर कर पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाया। इसके बाद भी सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से तीन दावेदार चुनावी मैदान में थे और तीनों में से जिसे भी टिकट मिलता उसके साथ सभी एकजुट होकर कार्य करते, लेकिन कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए विकासनगर से पैराशूट प्रत्याशी को यहां पर लाया गया है।
उन्होंने कहा कि पैराशूट प्रत्याशी डिम्पल सिंह को लाये जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है जिससे क्षुब्ध होकर वह अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे रहे है अब जो निर्णय क्षेत्र की जनता लेगी उसी के अनुरूप कार्य किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया से भी बातचीत हुई तथा मिलकर काम करने का आदेश दिया गया, लेकिन टिकट के लिए सर्वे तक नहीं किया गया। वहीं नाराज लोगों को मनाने के लिए भी किसी भी प्रकार के प्रयास नहीं किये गये।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ से महानगर उपाध्यक्ष ममता सैलवान, डांडीपुर वार्ड 22 से वार्ड अध्यक्ष शिवानी गौड़, धामवाला वार्ड 26 से वार्ड अध्यक्ष शम्मी खान, वार्ड 24 शिवाजी मार्ग से वार्ड अध्यक्ष सुरजीत सिंह, बूथ अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, बूथ अध्यक्ष विक्की मेहरा, देवेंद्र गौड़ आदि समर्थकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है।