मेरठ/एजेंसी। भारी विरोध के बीच नूर नगर में करीब 7000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से काटी जा रही, कॉलोनी को जोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में एमडीए टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस बीच लोगों ने विरोध किया लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों और फोर्स के आगे लोगों की नहीं चली। जोनल अधिकारी ने बताया कि द्वारिका पुरी के सामने नूर नगर रोड पर कुंवर दिलशाद अली और शहजाद द्वारा लगभग 7000 वर्ग मीटर में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।
कई बार नोटिस देने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण के सचिव चंदर पाल तिवारी के निर्देश से लगभग 7 हजार वर्ग मीटर में काटी जा रही कॉलोनी की बाउंड्री, साइट ऑफिस, प्लॉट की नींव आदि को बुलडोजर चला ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए की टीम पहुंची तब लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया। फोर्स के साथ एमडीए के पीआरडी जवान भी पहुंचे और कॉलोनी की बाउंड्री वाल, साइट ऑफिस आदि ध्वस्त कर दिए।
बता दें कि कुंवर दिलशाद अली को 2017 में बसपा ने शहर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था और वह बसपा के कद्दावर नेता माने जाते है। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही में नोडल अधिकारी एमएल मित्रा, अवर अभियंता संजय वशिष्ट, उमाशंकर योगेश चंद्र गुप्ता तथा पुलिस बल व पीआरडी जवान मौजूद रहे।