देहरादून। मसीह शान्ति सेना के अध्यक्ष रमेश कुमार मैक्स ने कांग्रेस से मसीह अल्पसंख्यक समाज से विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व दिये जाने की मांग की है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाईकमान तथा आलाकमान नेताओं एवं प्रदेश के बडे़ नेताओं तक अपनी पहॅुचाना चाहते हैं क्योंकि आज तक हमारी कोई भी बात कांग्रेस पार्टी के अंदर नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता हमारी बात को आलाकमान हाईकमान तक नहीं पहॅुचा रहे हैं जिस कारण आज मसीह समाज अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि क्योंकि ईसाई समुदाय एक ऐसा समुदाय है जो कांग्रेेस को हमेशा वोट देता रहा है, परंतु कांग्रेस पार्टी ने कभी भी 70 में से एक सीट के लिए भी हमें टिकट नहीं दिया है। जबकि कांग्रेस का यह नारा कि हम हर समाज सर्व धर्म को साथ लेकर चलते हैं इससे कांग्रेस की मानसिकता सामने आती है।
उन्होंने कहा कि 2002 से 2007 तक किसी एक व्यक्ति को भी ईसाई समुदाय से या ईसाई समुदाय के समर्थन से विधानसभा या लोकसभा का आज तक कोई भी टिकट नहीं दिया गया। सभी धर्म सभी जाति के व्यक्तियों को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है पर एक इतनी बडी संख्या में उत्तराखण्ड में ईसाई समुदाय निवास करता है और 70 के 70 विधानसभाओं में ईसाई समाज का वोट बैंक है।
उन्होंने कहा कि चाहे वह कम है चाहे वह ज्यादा है पर है जरूर, जहां पर उत्तराखण्ड में थोड़े ही मामूली अंतर से सीटें जीती व हारी जाती हैं ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में जब ईसाई समुदाय की सहमति से राजपुर सीट पर अर्जुन कुमार को प्रत्याशी न बनाकर बहुत बडी भूल की थी, जिसकी हानि कांग्रेस को उठानी पडी थी। क्योंकि ईसाई समाज ने अपने आप को बहुत ठगा महसूस किया था, क्योंकि कांग्रेस ने एक भी सीट पर ईसाई समाज के समर्थित या ईसाई समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देकर जिसकी नाराजगी के चलते ईसाई समाज ने अपना वोट कांग्रेस को न देकर अलग हट गए थे और कुछ सीटों पर खुद चुनाव में उतरे थे।
जिस कारण कांग्रेस पार्टी केवल 11 ही सीट पर सफलता प्राप्त कर पाई और 59 सीटों पर हार का मुंह देखना पडा। यह केवल इस कारण हुआ, क्योंकि जो वोट बैंक 100 प्रतिशत कांग्रेस को जाता था उनके अंदर भारी नाराजगी थी। इस अवसर पर मसीह समाज के अन्य लोग व संगठन के पदाधिकारी भी शामिल रहे।