देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा है कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की नहीं बल्कि डबल भ्रष्टाचारी सरकार है। युवा बेरोजगार हैं, शिक्षा का बंटाधार है तथा महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है। यहां कांग्रेस मुख्यालय में युवा बेरोजगार, शिक्षा का बंटाधार, महिलाओं पर अत्याचार पर श्वेत पत्र का विमोचन किया गया, जिसमें आंकडे़ दर्शाये गये। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की नहीं डबल भ्रष्टाचारी व डबल फेलियर सरकार है।
उन्होंने कहा कि पहाडों में निवास करने वाली महिलाओं का जीवन संघर्षशील होता है आज उनके सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया जाता है लेकिन रोजगार न देने पर पकौड़े तलने को कहा जा रहा है जिससे युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 साल का युवा आज नशे की गर्त में जा रहा है क्योंकि रोजगार न मिलने पर आखिरकार वह क्या करेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं है नौकरियां कहा हैं धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाई जा रही है आवाज उठाने पर उन पर लाठियां भांजी जाती हैं।
कोरोना संक्रमण काल से पहले ही 45 सालों में बेरोजगारी दर सबसे अधिक पहंुची है यूपीए में महिलाओं की भागीदारी 26 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक पहंुच गई है। उन्होंने कहा कि 2021 में तीन करोड लोग बेरोजगार हो गये और 14 करोड लोगों की नौकरियां चली गई। उन्होंने कहा कि अमीरों की आय 12 लाख 73 हजार 822 करोड़ बढ़ गई है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूटबूट की सरकार की संज्ञा दी थी और वह सच साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी आंकड़ों के अनुसार आठ लाख से अधिक युवक व युवतियां पंजीकृत बेरोजगार हैं जिसमें सर्वाधिक बेरोजगार स्थाई राजधानी में हैं जिनकी संख्या 71,534 है।
उन्होंने कहा कि 20 से 30 आयु वर्ग के नौजवान 56 प्रतिशत बेरोजगार हैं। पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 52 प्रतिशत बेरोजगार हैं सेवा चन आयेाग के 854 पदों के लिए दो लाख 19 हजार आवेदन आये और पीएचडी डिग्रीधारक को भी नौकरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी रीति सदा चली आई और जो कह पाये, वहीं सही की, कहावत चरितार्थ करती है। शिक्षा का लगातार बजट घटाया जा रहा है। एक लाख 10 हजार स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है शिक्षकों के लाखों पद खाली पड़े हुए हैं और नियुक्तियां टेलेंट के आधार पर नहीं बल्कि आरएसएस की विचारधारा के अनुसार की जा रही हैं। इस अवसर पर वार्ता में महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, महामंत्री विजय सारस्वत, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, कोमल वोहरा, अजय संह, परिणिता बडोनी, शांति रावत आदि शामिल रहे।