हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौर और जिला महासचिव दीपक कटारिया शनिवार को कांग्रेस से नाता तोड कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस को छोड़ कर आये सभी युवाओं का भाजपा में स्वागत करते हुए उनको पटके पहनाकर भाजपा में शामिल किया।
प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी युवाओं को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी में उनको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और पार्टी उनके हर सुख दुःख में साथ रहने का भरोसा दिलाया। भाजपा में शामिल होने वालों में शिवम यादव, मुकेश, भुवनेश, नीरज, अनुभव, अमन, साहिल, चेतन, दीपक, अमित, अभिनव, अजीत, सूरज, शिवम जोशी, आर्यन वालिया, वैभव, युवराज, देव चौहान, विष्णु, शुभम ,दीपक, ट्टषभ तिवारी, प्रियांश, आकाश पांडे, संदीप, पवन कुमार, महमूद ,सूरज, दिनेश, ओमवीर, हिमांशु, नवीन शरण, रविंद्र, विपिन कुमार, तरुण कुमार, हरिओम, दीपक प्रजापति, पंकज भट्ट, स्पर्श, दीपक, राजपाल आदि रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद, अनिल पूरी, ब्रजेश चौधरी, प्रदीप त्यागी, शिवम बंधु, संजय त्रिवाल, कमल बृजवासी, संजय अग्रवाल आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।