देहरादून/जनपक्ष डेस्क। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृृत्व में कांग्रेसजनों ने जल संस्थान के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा नें कहा कि जल संस्थान द्वारा विधानसभा कैंट क्षेत्रांतर्गत कौलागढ़ डांडा पानी में पुरानी लाईन को हटाकर नई पानी की लाईन बिछाई जानी थी जिसका ठेका मैसर्स तिवारी सैनेटरी वर्क एंड इंटरप्राईजेज को दिया गया था। लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा संबधित क्षेत्र में ना ही पुरानी लाईन हटायी गयी और ना ही नयी लाईन बिछाई गयी। जबकि ठेकेदार द्वारा फर्जी तरीके से उक्त क्षेत्र में पूर्ण काम दिखाकर कार्य की राशि भी प्राप्त कर ली गयी, जिसमें विभाग के ही कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त कंपनी को बिना काम किये ये धनराशि आवंटित की गयी।
उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी/ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही विभाग के उन अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई कि जानी चाहिए। उन्होंने आग्रह कर कहा कि उक्त प्रकरण में सम्मिलित कंपनी/ठेकेदार तथा जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई कि जाये जिन्होंने अपना हित साधने के चलते जनता के साथ छल करने का काम किया है। कार्रवाई न किये जाने की दशा में कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में धरना प्रदर्शन को विवश होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान लाल चंद शर्मा सहित पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, प्रदेश सचिव शांति रावत, अभय, दीपक, पुड्ढपा रतूड़ी, राम सिंह बिश्ट, सार्थक वर्मा, भावना पांडे, नजमूदीन आदी मौजूद थे।