देहरादून/जनपक्ष डेस्क। देवभूमि सफाई कर्मचारी संगठन से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त किये जाने सहित अनेक मांगों के समाधान के लिए सचिवालय कूच किया तो पुलिस ने सुभाष रोड के पास बैरीकेडिंग लगाकर रोका गया। यहां देवभूमि सफाई कर्मचारी संगठन से जुड़े हुए सफाई कर्मचारी नगर निगम में इकट्ठा हुए और वहां से अपनी मांगों के समाधान के लिए नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सचिवालय कूच किया।
इस दौरान पुलिस ने रैली को पहले कनक चौक पर रोका और बाद में सुभाष रोड के पास बैरीकेडिंग लगाकर रोका गया तो सफाई कर्मचारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसके बाद सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है और लगातार आंदोलन करने के बाद पूर्व में आवश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मियों का नियमितिकरण, सफाई कार्यों से ठेकेदारी प्रथा समाप्त आवासों पर मालिकाना हक समेत पदौन्नति, धुलाई उपकरण, भत्ते में बढ़ोतरी, सामूहिक बीमा दस हजार की जनसंख्या पर पचास सफाई कर्मियों की भर्ती करते हुए 20 हजार से अधिक सफाई सेवा के पद मृत संवर्ग से बाहर रखते हुए भर्ती की जाय।
समस्त सरकारी विभागों में सफाई कार्यों से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करते हुए वर्षों से कार्यरत कार्मिकों का नियमितिकरण एवं उसके पश्चात कम से कम विभागीय संविदा पर सफाई कार्मिकों को सम्मानजनक वेतन पर रखा जाये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अनेकों सफाई कर्मचारी शामिल रहे।