पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल सीट से चुनावी जीत का दावा करते हुए कहा है कि उनकी विधानसभा में पर्यटन के लिहाज से कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जबकि अपनी विधानसभा क्षेत्र में वे कई जनविकास के कार्य भी विधायक रहते करवा चुके हैं। ऐसे में जनता का भरोसा उन्हें दोबारा मिलेगा, इसके लिये वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
वहीं हॉट सीट चौबट्टाखाल विधानसभा से नामांकन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिगमोहन ने कहा कि महाराज के कार्यकाल में उनकी विधानसभा पिछडी है वे करीब 500 गांवों की नब्ज अपने भ्रमण में टटोल चुके हैं जहां जनता आज भी स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार व पेयजल के लिये तरस रही है। यहां की जनता के लिये विकास अब भी सपना बना हुआ है यही वजह है कि जनता को इस बीच कई दफा प्रदर्शन के लिये मजबूर भी होना पडा है।
आप प्रत्याशी दिगमोहन ने कहा कि क्षेत्रीय जनता इस बार बडे़ बदलाव के मूड में है जिस पर वे तीसरे विकल्प को चुनकर भाजपा कांग्रेस को सबक सिखायेगी।
उधर पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने अपना नामांकन करवाने के बाद भाजपा सरकार और यहां के सीटिंग विधायक की नाकामियों को गिनाया और कांग्रेस की जीत का दावा किया।