क्या हो रहा है वायरल: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोग शहीद हो गए। सोशल मीडिया पर कई लोग क्रैश हेलिकॉप्टर और CDS रावत की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये सेना का वहीं MI-17 हेलिकॉप्टर है। जिसमें (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे।
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो deccanherald और NDTV समेत कई न्यूज वेबसाइट पर मिली।


- वेबसाइट के मुताबिक- ये फोटो 24 अक्टूबर, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की है। इस हेलिकॉप्टर में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और सेना के 8 जवान सवार थे।
- ये हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ था। इस हादसे में सेना के जवानों को मामूली चोट आई थी, किसी की भी जान नहीं गई थी।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो 2 साल पुरानी है। ये फोटो CDS रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की नहीं बल्कि 24 अक्टूबर, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की है।