देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सेनि कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने हरीश रावत को विधानसभा चुनाव में अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात और प्रस्ताव को यथास्थिति में रहने दें, क्योंकि इस विषय को बीच में लाकर दुविधा पैदा न हो इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह रावत मानते हैं कि कभी-कभी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा न करने की कमी महसूस की जाती है दूसरा अगर उनको चुनाव लड़ने का आदेश जारी किया जाता है तो इस स्थिति में चुनाव जिताने की जिम्मेदारी किसकी होगी यह एक यक्ष प्रश्न है। कैप्टन रावत ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारियों को इस बात की खुशी होनी चाहिए कि हरीश रावत की लोकप्रियता प्रदेश की जनता के बीच अन्य दलों के प्रत्याशियों की तुलना में सबसे अधिक है।
प्रदेशवासियों की जनभावना कहती है और समझती है कि 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी के हरीश रावत प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे उपयुक्त और सुयोग्य प्रत्याशी हैं उनका मुख्यमंत्री बनना पूरी तरह से पर्वतीय प्रदेश की बेहतर हित में है।