क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ नया साल आ जाएगा। नए साल में कई नए स्मार्टफोन भी बाजार में एंट्री लेंगे। इनमें बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम सभी तरह के मॉडल शामिल होंगे। वैसे, इस साल भी कई कंपनियों ने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन्ही में से एक है आईकू Z5 5G. एक के बाद एक शानदार स्मार्टफोन बनाने वाली आईकू का ये फ्लैगशिप मॉडल भी है। कीमत के लिहाज से ये अपने सेगमेंट के सबसे दमदार स्मार्टफोन है। खासकर आप फोटोग्राफी और गेमिंग लवर्स हैं, तब ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन भी है। चलिए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं।
आईकू Z5 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर
डिस्प्ले 6.67-इंच, फुल HD+, IPS LCD
रिफ्रेश रेट 120HZ
रियर कैमरा 64+8+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB तक
बैटरी 5000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
स्मार्टफोन के डिजाइन और परफॉर्मेंस की
डिजाइन: पहली नजर में ये प्रीमियम स्मार्टफोन नजर आता है। हालांकि, इसकी बॉडी पॉलिकार्बोनेट है। बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिशिंग मिल जाती है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स दिए हैं। इसकी ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड एकदम क्लीन है। ऊपर की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दी है। पीछे की तरफ कैमरा सेक्शन में तीन लेंस को साथ रखा गया है। वहीं, सामने पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
डिस्प्ले:
इसमें 6.67-इंच फुल HD+, IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। ये HDR10 को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन और बॉडी का रेशियो 85.0% है। इसकी पिक्सल पर इंच डेन्सिटी 395 ppi है। स्क्रीन को पांडा ग्लास प्रोडक्शन दिया गया है। इन तमाम टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन को एक आसान शब्द में कहा जाए तो गेमिंग के दौरान स्क्रीन का टच रिस्पॉन्स बढ़ जाता है। ये स्क्रीन की बेस्ट क्वालिटी भी है।
परफॉर्मेंस:
जिस तरह डिस्प्ले का परफॉर्मेंस शानदार है। ठीक वैसे ही इसमें दमदार प्रोसेसर और रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। आईकू ने इस स्मार्टफोन में क्लाकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर लगाया है। ये फ्लैगशिप प्रोसेसर भले ही नहीं हो, लेकिन इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU के साथ 12GB तक रैम दी है। यानी हाई ग्राफिक्स वाला तगड़ा गेम भी फोन पर एकदम स्मूद चलेगा। आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को खेलना पसंद करते हैं, तो आपका एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें अल्ट्रा गेम मोड और स्टीरियो स्पीकर दिए हैं।
अब बात करते है इसके कैमरा और सॉफ्टवेयर की।
कैमरा:
स्मार्टफोन का एक और बेस्ट पार्ट इसका कैमरा सेक्शन है। आईकू ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि यूजर्स को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आए। कैमरा लेंस को बेहतरीन बनाने का काम वीवो Fun touch OS 12 ओएस ने किया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.79), दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस (अपर्चर f/2.2) और तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल लेंस दिया है।
कैमरा सॉफ्टवेयर:
फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें नाइट मोड, प्रो स्पोर्ट्स, डबल एक्सपोजर, डुअल व्यू, एस्ट्रो, प्रो जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं वीडियोग्राफी के लिए स्टैंडर्ड स्टेबलाइजेशन, अल्ट्रा स्टेबल मोड मिलते हैं। इसमें 10X जूम दिया है जो सभी के लिए काम करता है। यानी दूर के ऑब्जेक्ट भी इसके लेंस से बच नहीं पाएंगे। लोकेशन और लाइट कैसी भी हो, आप इस कैमरा से बेहतरीन फोटोग्राफी कर पाएंगे। कुल मिलाकर ये आपको निराश नहीं करेगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम:
इसका ओएस एक सरप्राइज एलिमेंट है, क्योंकि इसमें वीवो का FuntouchOS 12 दिया है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम वीवो ने फ्लैगशिप X70 प्रो सीरीज में इस्तेमाल किया है। ये ओएस एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। आपको 2 साल तक इस ओएस पर अपडेट मिलते रहेंगे। यानी सिक्योरिटी की टेंशन भी खत्म हो जाती है। हालांकि, इस ओएस पर कई ब्लॉटवेयर भी मिलते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको थोड़ा परेशान तो जरूर करेंगे। ओवरऑल ओएस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने का काम करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 5000mAh की बैटरी से लैस है। ये 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी घंटेभर से कम समय में ये 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। फोन के साथ मिलने वाला चार्जर वीवो का है, जो फ्लैशचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फुल चार्ज होने के बाद ये फोन दिनभर तो आराम से चल जाता है। आप वॉट्सऐप, थोड़े-बहुत वीडियो, चैटिंग, कॉलिंग, गेमिंग आराम से कर सकते हैं। बात करें कनेक्टिविटी की तो 5G को सपोर्ट करेगा। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-सी पोर्ट भी मिलते हैं।
कुल मिलाकर आईकू Z5 5G से आपकी गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस तो बेहतर होगा ही, इससे कैमरा से आप किसी इवेंट के फोटो को शानदार क्वालिटी में क्लिक करके हमेशा के लिए संजोकर रख सकते हैं।