देहरादून। राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी के संरक्षक डा. एससी शर्मा ने कहा है कि पार्टी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेगी और इसके लिए पुरोला से राम प्रसाद विशाल को प्रत्याशी बनाया गया है। आज परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश से भ्रष्टाचार एवं पलायन रोकने के लिए ठोस पहल किये जाने की आवश्यकता है पार्टी इस ओर धरातल पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सशक्त भू कानून की आवश्यकता है इसके लिए हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में भू कानून लागू किया जाना चाहिए, ताकि यहां पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा की जा रही भूमि की खरीद फरोख्त को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बाहरी लोगों के हाथों में बिकने से बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू-कानून व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समस्त आबादी वाले क्षेत्रों को भू-विज्ञान आधारित सर्वेक्षण कर भूमि कटाव संभावित क्षेत्रों में बसे गांवों को सुरक्षित जगहों पर योजनाबद्ध विस्थापन पर एक दीर्घकालिक योजना पर कार्य करना ताकि भूमि कटाव के कारण होने वाली मानवीय क्षति को न्यूनतम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अलग राज्य बनने से पहले वाली निर्मित या निर्माणाधीन प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित टिहरी जल विद्युत जैसी समस्त परियोजनाओं का स्वामित्व पूरी तरह से उत्तराखंड को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक वैधानिक तथा न्यायायिक कदम उठाने की प्राथमिकता होगी ताकि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 3500 से भी अधिक खाली हुए गावों सहित पूरे प्रदेश की बागवानी संपन्न कर तीन से पांच वर्षों के भीतर आत्मनिर्भर बनाना ताकि पलायन के कारण जो लोग शहरों में जीवनयापन में संघर्ष कर रहे हैं उन्हें अपने गांव में गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिल सके तथा सत्कारी सहायता के पीछे भागने वाले लोगों का समय अपनी आय में गुणात्मक वृद्धि करने की ओर लगाने की प्रेरणा मिले।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति 2000 व्यक्तियों के पीछे 10 लोगों को रोजगार से जोड़ना तथा असगठित रूप से कार्य कर रहे लोगों को संगठित क्षेत्र के अंतर्गत रोजगार के अवसर पैदा कर उसे 5 वर्षों के भीतर एक लाख लोगों के लिए सुनिश्चित रोजगार पैदा करना जिसे बसाइट पर सत्यापित कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार से जुड़े सभी प्रकार के कार्यों को टीम द्वारा लोगों के घरों में पहुंच कर एक निश्चित अवधि में पूरा करना ताकि लोगों को किसी सरकारी कार्यालय के न तो चक्कर काटने पड़े और न ही किसी अधिकारी से मिलना पड़े और इससे भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आधारभूत शिक्षा तथा स्वास्थ्य सभी का सभी जगह एक जैसी गुणवत्ता के साथ निशुल्क प्रदान करना ताकि देश के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ नागरिक तैयार किए जा सके।
उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर सेवाओं का हब तैयार करना जिससे कि सबन्धित पंचायत के लोगों को वहीं पर शहर जैसी सभी सुविधाएं मिले जिसमें उनको विद्यालय, अस्पताल, मार्केट, मंडी सहयोग व परामर्श आदि सभी आवश्यक सुविधाएं निरंतर मिल सके। उन्होंने कहा पंचायतों के पुनर्गठन के साथ-साथ सभी पंचायतों को सड़क से जोड़ना। उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों की विकास योजनाओं में जन सहभागिता को बढ़ावा देना ताकि किसी भी समूह को अपनी मांगों योजनाओं संबन्धित झापन देने किसी अधिकारी या मंत्री से मिलना न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं वैबसाइट पर जनता के आकलन के लिए रहेगी।
उन्होंने कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधयों व कार्यकारी अधिकारियों संस्थानों में विभागों की जन आकलन की प्रक्रिया आरम्भ होगी, जहां लोग अपने मोबाइल से नेताओं व अधिकारियों की रेटिंग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जवाबदेही स्वता आनी शुरू हो जाएगी। अन्य जो लोगों की सलाह के अनुसार जो भी आवश्यक हो. एक स्वच्छ प्रशासन के लिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब देश राजनीति से नहीं लोकनीति से चलेगा। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।