राजीव नामदेव –
इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान ” सर तन से जुदा ” के नारे लगाए जाने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले में हरिद्वार जनपद के अलग – अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
गाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हाल ही में इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यति नरसिंहानंद इससे पूर्व भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई को लेकर देश के अलग – अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। मामले में यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज होने के अलावा उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
इस बीच प्रकरण को लेकर शनिवार को हरिद्वार जनपद में ज्वालापुर, सिडकुल, लक्सर के बसेड़ी और सुल्तानपुर के अली चौक में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। आरोप है कि इस दौरान इन प्रदर्शनों में ” सर तन से जुदा ” के नारे लगाए गए। इसकी वीडियो वायरल हुई हैं। जिसके बाद प्रशासन हरक़त में आ गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ ज्वालापुर, लक्सर और सिडकुल थाने में चार अलग – अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। कानून तोड़ने वालों और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।