हरिद्वार। देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत एवं उनके सहयोगियों के 08 दिसंबर को हुए असामयिक निधन पर गायत्री परिवार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीडीएस एवं उनके साथियों के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु विशेष प्रार्थना की गयी। डॉ. पण्डया ने रुंधे कंठ से कहा कि विपिन रावत भारत के शान थे, उन्होंने देश के प्रथम सीडीएस के रूप में भारतीय जल-थल-वायुसेना को अजेय-अभेद्य शक्ति प्रदान किया। ऐसे देश भक्त कभी शांत नहीं होते, वे अमर रहते हैं। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय सेना को प्रोफेशनल आर्मी बनाने का श्रेय इन्हें ही जाता है। इनकी सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राईक की रणनीति से दुश्मन देश कांपते थे।
युगतीर्थ शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं देश विदेश के करोड़ों गायत्री परिजनों की ओर से सीडीएस श्री रावत, श्रीमती मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिटर, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, हरदिर सिंह, एनके गुरसेवक, जितेन्द्र कुमार, बीसाई तेजा, ग्रुुप कैप्टन वरूण सिंह सहित वीरगति को प्राप्त सभी अधिकारियों, क्रू मेंबर्स को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत सीडीएस विपिन रावत समेत दुर्घटना में शहीद सभी लोगों के लिये शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने बताया कि सीडीएस विपिन रावत के आकस्मिक निधन से पूरा देश हतप्रभ और दुखी है। उनके कार्यकाल में भारतीय सेना ने कई कीर्तिमान हासिल किये। सीडीएस के रूप में उनका 2 वर्षो का कार्यकाल बेहद सफल रहा। उनके कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक और चीन सीमा बॉर्डर पर चीनी सेनाओं को मुँहतोड़ जवाब मिला। उनके आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुँची है। उनके साथ उनकी पत्नी समेत अन्य जाबाज ऑफिसरों की शहादत पर पूरे देश की आंखे नम हैं।
आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में पार्टी कार्यालय पर आज शोक सभा एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है। पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा गया है। श्रद्धांजलि देने वालों में जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, हेमा भण्डारी, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, गगन वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, ललित वालिया, हरकेश मोहन, रितेश तिर्पाठी, निखलेश शर्मा, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, दानिश, दीपक मिश्रा, नरेंद्र कोरी, तनुज शर्मा, गीता देवी, भावना, यशपाल चौहान, सोनवीर, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
उधर भाजपा ने भी तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सेना के लोगों के निधन पर मंडल मध्य हरिद्वार द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं, जनरल विपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे। जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। दुर्घटना से पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई, यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है। जनरल श्री रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे, देश की आन बान के लिए श्री रावत ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया। उनके नेतृत्व में देश की सेना कई गुना मजबूत हुई।
प्रेम नगर आश्रम घाट पर इस श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनु कक्कड़ ,जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ कौशिक, महिला मोर्चा अध्यक्ष मृदुला सिंघल, मंडल मध्य मंत्री पंकज गुप्ता ,अवनीश जिंदल, पार्षद राजेंद्र कटारिया, वार्ड अध्यक्ष प्रभात किशोर, घनश्याम यादव, रुचि डोलिया, विनोद कुमार, आरके सीकोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।