आईपीएल के अगले सत्र में कई टीमों में नये कप्तान नजर आयेंगे। इसका कारण यह है कि अगले सत्र में टीमों की संख्या बढ़ाकर दस कर दी जाएगी। ऐसे में कई खिलाड़ी मेगा नीलामी में उतरेंगे और टीमें उन्हें खरीकर कप्तान बनाएंगी। रायल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम विराट कोहली की जगह किसी और उपयुक्त खिलाड़ी की तलाश कप्तान के लिए करेगी। विराट ने पहले ही कह दिया था कि वह 15 वें सत्र से कप्तान नहीं रहेंगे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स जैसी टीमें भी कप्तान बदल बदलेंगी। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टीम छोड़ने के संकेत पहले ही दे दिये हैं। वहीं आरसीबी और केकेआर भी नये कप्तान की तलाश कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स के साथ चार सत्र के बाद राहुल नई टीम की तलाश कर रहे हैं और कथित तौर पर नई लखनऊ फ्रैंचाइजी द्वारा उन्हें कप्तानी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक लखनऊ आईपीएल टीम ने राहुल के साथ अगले 3 सीजन के लिए एक डील तय कर ली है।
विराट के बाद आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्तानी कौन करेगा यह भी आरसीबी को तय करना है। टीम ने संजय बांगर को अपने नए कोच के रूप में शामिल किया है, लेकिन कप्तान पर अभी सवाल बना हुआ है। कोहली ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह टीम में बने रहेंगे। ग्लेन मैक्सवेल दूसरा बड़ा नाम होगा जिसे फ्रेंचाइजी बरकरार रखेगी।
केकेआर का सत्र भी अब तक कठिन रहा है। आईपीएल 2021 केकेआर के लिए अच्छा नहीं रहा था। पहला चरण निराशाजनक रहने के बाद केकेआर के लिए संयुक्त अरब अमीरात के चरण में चीजें काफी बदल गईं पर कप्तान इयोन मॉर्गन उसे जीत नहीं दिला पाये।
मॉर्गन ने भले ही एक नेता के रूप में प्रदर्शन किया हो लेकिन उनका अपना फॉर्म अच्छा नहीं था। उन्होंने 17 मैचों में 11 की चौंकाने वाली औसत से 133 रन बनाए जिससे उनके आईपीएल भविष्य पर सवालिया निशान लग गया।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकती है नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी दिसंबर के अंतिम स्प्ताह तक होने की संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वे 30 नवंबर तक अपने रिटेन (बरकरार) रखे गये खिलाड़ियों की सूची सौंपे। आईपीएल के अगले सत्र में आठ की जगह दस टीमें भाग लेंगी। 2022 में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी आईपीएल को हिस्सा बन जाएंगी। इससे कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का अवसर मिल सकता है। बीसीसीआई के नीयमों के अनुसार आईपीएल की वर्तमान टीमों में से केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें 1 से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को साइन करेंगी। नीलामी दिसबंर के पहले सप्ताह या फिर नए साल के पहले सप्ताह में हो सकती है। ऑक्शन का समय 3रू30 हो सकता है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाईजियों को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ दिए हैं। कोई भी टीम इससे ज्यादा रकम खर्च नहीं कर सकती है। आईपीएल का 15 वां सत्र साल 2022 को 2 अप्रैल से शुरु होगा।
इन खिलाड़ियों का रखा जा सकता है बरकरार
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन को रिटेन कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्सः एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मोइन अलीध्सैम कुरेन को रिटेन कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्सः ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल को को रिटेन कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्सः वेंकेटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स की टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी और टीम के कप्तान केएल राहुल लखनऊ की टीम में जा सकते हैं।