मुम्बई/एजेंसी। भारतीय टीम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है। भारतीय टीम को इस मैच में अब जीत के लिए पांच विकेट और चाहिये। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर केवल 140 रन बनाए थे, इस प्रकार वह अभी भी 400 रन पीछे है। वहीं अभी दो दिनों का खेल बाकि है, ऐसे में भारतीय टीम की जीत तय है। तीसरे दिन स्टंप के समय कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। वहीं भारत की तरफ से आर अश्विन ने 27 रन देकर तीन जबकि अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है। अश्विन ने कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम को केवल 6 रनों पर ही पेवेलियन भेज दिया।
इससे पहले सुबह तीसरे दिन सुबह भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 69 रनों से आगे खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 263 रनों की बढ़त मिली थी। इस प्रकार भारतीय टीम की कुल बढ़त बढ़कर 539 रन हो गयी। इस प्रकार न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का कठिन लक्ष्य मिला। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड टीम 62 रनों पर ही आउट हो गयी थी। पहली पारी में एजाज ने सभी दस विकेट लिए थे जबकि भारत की ओर से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया था।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरूआत भी खराब रही और टीम ने 13 रन पर टॉम लाथम का विकेट गंवा लिया। लाथम 6 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यूआउट हुए।
टॉम ब्लंडेल ने 6 गेंदें खेली पर वह एक भी रन नहीं बना सके और शून्य पर ही आउट हो गये । न्यूजीलैंड का चौथा विकेट डेरिल मिशेल का गिरा। वह अक्षर पटेल की गेंद पर जयंत यादव के हाथों कैच आउट करवाया। मिशेल ने 92 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
वहीं तीसरा विकेट अश्विन को मिला। अश्विन ने टेलर को पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया। टेलर केवल 6 रन बनाकर वापस लौटे। विग यंग 41 गेंदों पर 20 रन बनाकर पेविलनय लौटे। अश्विन की गेंद पर वह सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए। वहीं इससे पहले सुबह भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 69 रनों से आगे खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा 47 और मयंक अग्रवाल 62 रनों के विकेट खो दिये। पुजारा को दूसरी पारी में भी एजाज पटेल ने ही अपना शिकार बनाया। इसके अलावा मयंक को भी एजाज की गेंद पर विल यंग ने कैच किया। मयंक ने पहली पारी में शतक लगाया था। वहीं अब दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया है।