नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को सीडीपी की 2021 ग्लोबल रेटिंग में सबसे ऊंची रेटिंग मिली है। गैर-लाभकारी संस्था कम्युनिटी फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी (सीडीपी) पर्यावरणीय प्रभावों से निपटने के तरीकों को लेकर कंपनियों की रेटिंग करती है। इसमें जियो को ‘ए-‘ रेटिंग मिली है, जो सीडीपी की सर्वोच्च रेटिंग है। पिछले साल कंपनी को ‘बी’ रेटिंग दी गई थी।
जियो सीडीपी के वैश्विक पर्यावरण प्रभाव पर अग्रणी रेटिंग हासिल करने वाली भारत की इकलौती दूरसंचार व डिजिटल सेवा कंपनी है। सीडीपी ने कहा करीब 12 लाख करोड़ डॉलर का बाजार पूंजीकरण रखने वाली दुनिया की 272 कंपनियों को पर्यावरण की दिशा में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए चिह्नित किया गया है। रिलायंस जियो भारत की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल है, जिन्हें सीडीपी की तरफ से ए या ए- की रेटिंग मिली है।
जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल को इसमें ‘सी’ रेटिंग मिली है। साथ ही जियो दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है, जो पर्यावरणीय जोखिम प्रबंधन को लेकर सबसे बेहतर काम कर रही हैं। सीडीपी के मुताबिक, जियो ने इस दिशा में काफी अर्थपूर्ण और महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं। सीडीपी लंदन की एक वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था है, जो कंपनियों, शहरों, राज्यों व क्षेत्रों के लिए एंवॉयरमेंटल डिसक्लोजर सिस्टम का संचालन करता है। सीडीपी कंपनियों को उनके काम की वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों, ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को कम करने, जल संसाधनों को बचाने और जंगलों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इस संस्था को सन 2000 में शुरू किया गया था। सीडीपी 110 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स वाले 590 से ज्यादा निवेशकों के साथ काम करती है। यही नहीं संस्था के साथ 5.5 ट्रिलियल डॉलर की खरीद क्षमता वाले 200 खरीदार भी जुड़े हुए हैं।