अहमदाबाद। अहमदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कस्टम और डीआरआई ने एक महिला समेत तीन लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों लोग रु. 1.40 करोड़ कीमत का 2.6 किलो कैप्सूल स्वरूप अपने पेट में छिपाकर लाए थे।
20 मार्च 2022 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आई फ्लाइट से उतरी एक महिला समेत तीन यात्रियों से सोने के बारे में डीआरआई से पूछताछ की थी। जिसमें तीनों ने उनके पास सोना होने से इंकार किया था। डीआरआई को आशंका थी कि तीनों ने शरीर में सोना छिपा रखा है।
डीआरआई की सख्ती के बाद महिला समेत तीनों लोगों ने शरीर में सोना छिपाया है कि बात मान ली। जिसके पश्चात तीनों की जांच में पेस्ट स्वरूप में सोने की 9 ब्लैक कोटेड कैप्लूस बरामद हुई। बाद में एक्सरे करवाने पर एक पुरुष के शरीर से दो और सोने की कैप्सूल बरामद हुईं। दुबई से आई महिला समेत तीनों यात्रियों से रु. 1.40 करोड़ कीमत के 2661.800 ग्राम सोने की 11 कैप्सूल कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त कर ली गई।
प्राथमिक जांच में मिले प्रमाणों से पता चला कि तीनों यात्री सोने की तस्करी करने वाले सिन्डीकेट के लिए बतौर कैरियर काम करते हैं, जो मुख्य रूप से चैन्नई से काम करता है। अधिकारियों की नजरों से बचने के लिए तीनों यात्री तमिलनाडु से दुबई गए थे और वहां से अहमदाबाद लौटे थे।