देहरादून। प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी द्वारा जारी दूसरी सूची में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
इस प्रकार भाजपा ने कुल 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिये हैं, डोईवाला और टिहरी विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा होना शेष है।
दूसरी ओर रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बजाय शिव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है तो कोटद्वार से यमकेश्वर विधानसभा की विधायक श्रीमती ऋतु भूषण खण्डूरी को उम्मीदवार बनाया गया है।