देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली से विधायक आतिशी का उत्तराखंड की जनता के साथ नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तराखंड आई थी, देहरादून में सरकारी स्कूल का दौरा किया था। स्कूल के हालत जर्जर लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को बच्चों की कोई फिक्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज तक उत्तराखंड की जनता के पास विकल्प नहीं था तो वो कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस को चुनते थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज 21 साल बाद भी भाजपा और कांग्रेस उत्तराखंड में महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा सके हैं। उन्होंने कहा कि आज भी उत्तराखंड की महिलाओं को बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी पड़ती है, क्योंकि उत्तराखंड में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं हैं।