हरिद्वार/भरत नेगी। गुर्जर समाज ने कांग्रेस पार्टी से लक्सर विधानसभा सीट पर प्रमोद खारी को टिकट देने की मांग की है। लक्सर क्षेत्र में प्रमोद खारी ने जमीनी स्तर पर कार्य किये है। जहां पर गुर्जर समाज के 17 हजार वोट है। यदि कांग्रेस ने लक्सर से प्रमोद खारी को टिकट दिया तो जीत निचिश्त हैं, अगर गुर्जर समाज की अनदेखी कर टिकट नहीं दिया, तो गुर्जर समाज प्रमोद खारी को निर्देलीय चुनाव में उतारेगी।
इस बात की जानकारी गुर्जर आर्मी के संस्थापक एवं अध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एक पंचायत लक्सर में 27 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। जिसमें गुर्जर समाज को एकजुटता दिखाने और प्रमोद खारी को कांग्रेस पार्टी से टिकट देने के लिए दबाब बनाया जाएगा। गुर्जर समाज की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपनी भावनाओं से अवगत कराया जा चुका है और प्रमोद खारी ने पार्टी में अपनी दावेदारी भी लक्सर विधानसभा सीट पर ठोकी है।
अगर उसके बाद भी कांग्रेस ने गुर्जर समाज की भावनाओं को दरकिनार किया जो गुर्जर समाज को अपना प्रत्याशी खुद उतारने के लिए मजबूर होना पडेगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से प्रमोद खारी लक्सर विधानसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करते हुए लोगों के समस्याओं का निदान करने में जुटे है। इतना तय हैं कि प्रमोद खारी को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाती हैं तो गुर्जर समाज तन-मन-धन से चुनाव में उतर कर प्रमोद खारी की जीत सुनिश्चित करायेगें। प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संदीप चौधरी, संगठन मंत्री चौधरी विक्रम सिंह और जिलाध्यक्ष विकास चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।