देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि वर्ष 2022 के चुनाव में विधायक बना तो जो विधायक को महीने की मिलने वाली तीन लाख पचास हजार रुपये को उत्तराखंड राज्य के जरूरतमंद जनता को वितरित की जाएगी और तो और जो भी साल में लगभग चार करोड़ विधायक निधि से जो पैसा मिलेगा उससे उस क्षेत्र का विकास किया जाएगा और जरूरतमंदों की सहायता की जाएगी, इससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ/केंद्रीय प्रचार सचिव, पूर्व प्रसिद्ध फुटबाल खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य आंदोलनकारी वीरेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, संसदीय बोर्ड के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने एक खिलाड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा की आप जैसे लोगों को राजनीति मे आना चाहिए तभी राज्य और देश का विकास होगा और जनता ने कहा की आपने सही निर्णय लिया और कहा कि जब आपके साथ खेल में जो गंदी राजनीति इन 21 सालों में हुई, तो आप राजनीति में जाकर अच्छी राजनीति करो, और क्षेत्रीय पार्टी जिसने राज्य बनाया, बलिदान दिया और उनकी माताजी स्वर्गीय समुद्रा देवी और हम भी वर्ष 1994 के राज्य आंदोलनकारी बनकर आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और उत्तराखंड के 70 विधायकों ने इन 21 सालों में क्षेत्रीय जनता की सुध नहीं ली और न ही आम जनता को उनके मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया।
ऐसे में अब विरेन्द्र सिंह रावत ने कसम खाई है जब तक उत्तराखंड के मूल निवासियों को, गांव वासियो को मूलभूत सुविधा नहीं मिलेगी अंतिम सांस तक संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रमिला रावत, देहरादून जिलाध्यक्ष दीपक रावत, कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत, मुकेश कुंडरा, कमल कांत, जितेंद्र, सोमेश बुढ़ाकोटी, सुनील ध्यानी सहित अनेक यूकेडी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।