देहरादून। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक डा. बीपी मैठाणी ने कहा है कि राज्य में कुल 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है वहीं एडीआर ने 626 उम्मीदवारों का आंकलन किया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि एडीआर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और उम्मीदवारों के आपराधिक रिकार्ड एवं शैक्षिक योग्यता के बारे में जनता को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है और हिमाचल बॉर्डर से लेकर नेपाल बॉर्डर तक के क्षेत्र को एडीआर की टीम ने कवर किया है और आज विडम्बना है कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान चला रहे है और जिस प्रकार से चुनाव में धनबल का प्रयोग किया जा रहा है वह चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि इस पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते तो वह नोटा का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और अब एडीआर की रिपोर्ट को जनता के बीच ले जाया जायेगा और इसके बारे में भी जनता को जागरूक करने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर राज्य समन्वयक सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी ने कहा है कि 626 उम्मीदवारों में से 102 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले है और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में विश्लेषित किये गये 637 में से 91 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये गये थे और उस समय वह 14 प्रतिशत था और 2022 के चुनाव में यह बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ 61 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोेषित किये गये हैं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में 54 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये गये थे उस समय वह आठ प्रतिशत था और 2022 के चुनाव में यह बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि इन अपराधों में पांच साल या उससे अधिक तक वाले अपराध, गैर जमानती अपराध, चुनाव से संबंधित अपराध ( धारा 171 अथवा रिश्वतखोरी), हमला, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म से संबंधित अपराध, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध धारा 8, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध, महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध शामिल है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनैतिक दल व क्षेत्रीय दल के उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं कांग्रेस से 23, भाजपा से 13, आप से 15, बीएसपी से 10 व उक्रांद से सात प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार करोड़पति हैं अथाह संपत्ति के स्वामी हैं जबकि बीएचईएल रानीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार मो मुर्सलीन कुरैशी ने अपनी सम्पत्ति शून्य घोषित की है।