हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशियों ने मंगलवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा पूजन के बाद नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए रोशनाबाद पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मदन कौशिक ने हरकी पौडी पर पहुंचकर मां गंगा का पूजन कर अपनी जीत समेत प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनने का आशीवार्द मांगा।
हरिद्वार विधानसभा सीट से विधायक मदन कौशिक, ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक स्वामी यतीश्वरानदं, रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधानसभा सीट से सुरेश राठौर और खानपुर प्रत्याशी रानी देवयानी ने जिला कलेक्टेªट पहुंचकर अपना-अपना नामांकन किया। इस दौरान इन प्रत्याशियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान नामांकन के बाद अपने शिवालिक नगर कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व जनता के अतुल्य आशीर्वाद से दो बार से विधानसभा पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तीसरी बार भी आप ही कि मेहनत से सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को अतिआत्मविश्वास में आने की आवश्यकता नही है। हमें जनता के हर द्वार तक पहुंचना है और समर्थन जुटाना हैं और विरोधियों केे हर चुनौती को ध्वस्त करना है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशीनाथ, हंसराज कटारिया, उज्ज्वल पंडित, मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डॉ-अम्बरीष शर्मा, प्रभारी आशुतोष शर्मा, अतुल वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, रॉबिन सिंह, संगीत चौहान, विनय चौहान, वीरेंद्र बोरी, इन्द्रराज दुग्गल,गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे।