किच्छा/जनपक्ष डेस्क। किच्छा के सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में दो सूत्री मांग को लेकर एनएचएम संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर हड़ताल पर बैठे हैं।
इस दौरान हड़ताल पर बैठे एनएचएम संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन किच्छा के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ को 6 महीने पूर्व ही हमारी दोनों मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के 6 महीने पूरे होने के बाद भी हमारी मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी ना होने पर हमनें प्रथम चरण में 7 से 9 दिसंबर तक हमारे कर्मचारी साथियों ने इमरजेंसी के अलावा अन्य जगह की सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया था, लेकिन आज से हमने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. एचसी त्रिपाठी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 2 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हमारा यह आंदोलन आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।