देहरादून। ऐतिहासिक श्री झंडेजी का आरोहण जयकारों के बीच दोपहर दो से चार बजे के बीच किया गया। इस अवसर पर दून का ऐतिहासिक झंडा मेला प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर महंत देवेन्द्र दास ने सभी को गुरू मंत्र एवं आशीर्वाद दिया। आज सुबह सात बजे झंडेजी को नीचे उतारा गया। संगतों ने झंडे जी को दही, घी, एवं गंगा जल से स्नान कराया एवं इसके बाद नए झंडाजी पर सादा गिलाफ चढाया गया। यह प्रक्रिया दिन तक चलती रही। इसके पश्चात शनील एवं दर्शनी गिलाफ चढ़ाए जाने की प्रकिया शुरू हो चुकी थी।
दोपहर दो से चार बजे से पूर्व के समय झंडेजी को अपने स्थान पर खड़ा किया गया और लोगों ने झंडेजी की पूजा-अर्चना की। जय जयकारों के बीच झंडे जी को खडा किया। इससे पूर्व गुरूराम राय दरबार के महंत देवेन्द्र दास महाराज ने पूरी औपचारिकतायें की और गुरू मंत्र भी दिये। इस अवसर पर श्री झण्डेजी मेला आयोजन समिति के मेला प्रबंधक के. सी जुयाल ने बताया कि इस बार पूरे देश व विदेश से हजारों संगतें आई हैं।
बताया कि झण्डेजी के आरोहण के अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइंस अनुपालन किया जा रहा है झंडेजी के आरोहण के साथ ही मेला आरंभ हो गया है जो रामनवमी तक चलेगा। इस अवसर पर प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता, श्रद्धा व आस्था का प्रतीक झण्डे जी मेला, आज सुबह सात बजे पुराने झण्डेजी को उतारने के कार्यक्रम के साथ शुरू किया गया।
दोपहर दो बजे से पूर्व श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में झण्डे जी का आरोहण किया। 24 मार्च को महंत देवेंद्र दास महाराज की नगर परिक्रमा व्यापक स्तर पर होगी। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के साथ संगतें शामिल रही।