देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने कहा है कि समाचार पत्र से मुझे ज्ञात हुआ कि हमारी पार्टी के बागेश्वर जिलाध्यक्ष ने बागेश्वर और कपकोट में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है, जोकि पूर्णतया गलत है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि उक्रांद द्वारा कही भी कोई समर्थन कांग्रेस को नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि इस खबर का पूर्णतया खंडन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिला अध्य्क्ष से इस संदर्भ पर जवाब तलब किया गया है, और यह तथ्य सामने आता है कि यदि इसमें कोई बात उनके द्वारा जानबूझकर की कही गयी है तो यह निश्चित रूप से अनुशासनहीनता मानी जायेगी और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दल पूरी तरह से चुनावी मैदान में है और किसी और दल को समर्थन देने का कोई भी इरादा दल का नहीं है।