हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में अरुण मोहन जोशी पुलिस उप महानिरीक्षक के पर्यवेक्षण में 03 जनवरी से प्रारंभ हुए प्रथम महिला आरक्षी यातायात पुलिस प्रशिक्षण का 17 जनवरी को समापन हुआ। समापन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूरन सिंह रावत पुलिस महा निरीक्षक, प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा प्रशिक्षुओं को यातायात व्यवस्था में नियुक्त कार्मिकों के कर्तव्यों के निर्वहन में व्यवहार, कर्तव्यों की जानकारी एवं तकनीक के प्रयोग के संबंध में जानकारी दी। यातायात पुलिस के जवान को पुलिस विभाग के प्रतिबिम्ब के रूप में बताते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली एवं व्यवहार से पूरे विभाग की छवि बनती है।
समापन अवसर पर अर्णव यदुवंशी पुलिस अधीक्षक जीआरपी, सुश्री अरुण भारती उप सेनानायक एटीसी द्वारा मुख्य अतिथि का शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अविवादन किया तथा प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। संदीप नेगी एचडीआई द्वारा प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि प्रशिक्षण में 24 महिला प्रशिक्षओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन प्रशिक्षुओं को सीपीयू, यातायात पुलिस, संचार शाखा एवं विशेषज्ञ फैकल्टी द्वारा महत्वपूर्ण विषयों एवं यातायात व्यवस्था में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न तकनीकी उपकरणों एवं यातायात से सम्बंधित कानूनों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार में यातायात पुलिस में नियुक्त महिला आरक्षी कल्पना गहलोत जो यातायात व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए विभिन्न संस्थानों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित हो चुकी है को सुश्री अरुणा भारती, उप सेनानायक द्वारा समारोह में आमंत्रित कर प्रशिक्षुओं को उनसे प्रेरणा लेने हेतु बताया गया तथा महिला आरक्षी कल्पना गहलोत को मुख्य अतिथि द्वारा शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रशिक्षओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये, साथ ही समस्त प्रशिक्षक स्टाफ को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन नरेश जखमोला प्रतिसार निरीक्षक ने करते हुए बताया कि ये सभी यातायात प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न जनपदों में कुछ दिन व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत यातायात प्रबंधन डयूटी में नियुक्त होंगी। समापन अवसर पर निरीक्षक संजय चौहान, श्रीमती भावना कैंथोला, उप निरीक्षक संजय गौड़, रविन्द्र कुमार सहित समस्त एटीसी स्टाफ उपस्थित रहा।