कभी बंदर को कोल्ड ड्रिंक पाने के लिए जुगाड़ बैठाते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही गजब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बंदर ना सिर्फ दूर पड़ी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को डंडे के सहारे अपने पास लेकर आता है, बल्कि उसका ढक्कन खोलकर उसे पीने भी लगता है। यह देखकर बहुत से लोग शॉक्ड हैं!
एक बंदर जाली के दरवाजे के पीछे है। उसके पास ही एक प्लास्टिक का डंडा पड़ा है। जबकि थोड़ी दूरी पर कोल्ड ड्रिंक से भरी बोतल रखी है। बंदर बिना देर लगाए डंडे को उठाता है और उससे बोतल को अपनी तरफ खींचने लगता है। थोड़ी मशक्कत के बाद वो अपनी कोशिश में कामयाब रहता है, और कोल्ड ड्रिंक की बोतल पा लेता है। फिर क्या.. बोतल का ढक्कन खोलकर उसे मुंह से लगा लेता है।