नई दिल्ली/एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के ठीक पहले कप्तान विराट कोहली को इस प्रकार का विवादित बयान नहीं देना चाहिये था जिससे क्रिकेट बोर्ड से मतभेद बढ़ते हैं। कपिल के अनुसार विराट ने जो भी बातें कहीं उसका ये सही समय नहीं था।
इससे पहले विराट ने कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने की बात नहीं कही थी। कपिल के अनुसार इस प्रकार की गैरजरुरी बयानबाजी से अनावश्यक विवाद पैदा होते हैं। कपिल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस समय किसी पर भी ऊंगली उठाना ठीक नहीं है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा सामने है और हमें उसी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि बीसीसीआई प्रमुख तो बोर्ड अध्यक्ष है हालांकि भारतीय टीम का कप्तान होना भी बड़ी बात है। ऐसे में इन्हें एक दूसरे के बारे में सार्वजनिक तौर पर गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिये। चाहे वह सौरव हो या कोहली।
कपिल ने कोहली से कहा कि उन्हें हालात पर नियंत्रण करके देश के बारे में सोचना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘आप स्थिति को संभालिए। बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए। जो गलत है वो बाद में पता चल ही जाएगा पर एक दौरे से पहले विवाद बढ़ाना ठीक नहीं है।