मुम्बई। इसी माह होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी में युवा विकेटकीपरों पर पैसे की बारिश हो सकती है। इसका कारण यह है कि आईपीएल में कई टीमें ऐसी हैं जिनके पास अभी तक कोई विकेटकीपर नहीं है। आईपीएल में इस बार आठ की जगह दस टीमें भाग ले रही हैं।
इसमें अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें पहली बार भाग लेंगी। इसको देखते हुए अगर सभी टीमों के बरकरार रखे हुए खिलाड़ियों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर अन्य टीमों के पास विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं हैं। सुपर किंग्स के पास विकेटकीपर के तौर पर सबसे अनुभवी महेद्र सिंह धोनी हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तान के तौर पर बेहद आक्रामक विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लोकेश राहुल हैं।
कप्तान के तौर पर विकेटकीपर को टीम में जोड़ने से एक साथ कई लाभ मिल जाते हैं। टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी मिल जाता है। इसके साथ ही वह विकेट के पीछे से लगातार सुझाव देता रहता है। यही कारण है कि सुपरकिंग्स के अलाव दिल्ली और लखनऊ ने कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज को जिम्मेदारी दी है।
ऐसे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा क्विंटन डिकॉक ओर दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी रकम लग सकती है। ईशान विकेटकीपर होने के साथ ही पारी की शुरुआत के अलावा चौथे नंबर पर भी आकर तेजी से रन बना सकते हैं।
1 क्विंटन डिकॉक- (2 करोड़) (मार्की)
2 ईशान किशन – (2 करोड़)
3 दिनेश कार्तिक – (2 करोड़)
4 सैम बिलिंग्स – (2 करोड़)
5 मैथ्यू वेड – (2 करोड़)
6 जॉनी बेयरस्टो – (1.5 करोड़)
7 निकोलस पूरन – (1.5 करोड़)
8 ग्लेन फिलिप्स – (1.5 करोड़)
9 जोशुआ फिलीप – (1 करोड़)
10 ऋद्धिमान साहा- (1 करोड़)