शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। राज्य में ताजा हिमपात हुआ है। इस दौरान लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है, जो गुरुवार रात से शुरू हुई थी। वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। मंडी में जहां देर रात से हल्की बारिश हो रही है, वहीं, शिमला में सुबह हल्की बूंदाबादी शुरू हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए मौसम साफ रहने का अनुमान जताया था, लेकिन बारिश और बर्फबारी से पूरे सूबे में प्रचंड सर्दी हो गई है। पूरे हिमाचल में पारा 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार, देर रात से ही लाहौल घाटी में बर्फबारी हो रही है। अटल टनल के नोर्थ पोर्ट पर हिमपात हुआ है। यहां से आगे केवल उन्हीं वाहनों को जाने की अनुमति है, जो फोर बाई फोर हैं। इसके अलावा, स्थानीय लोगों के वाहन भी लाहौल जा सकते हैं। टूरिस्ट जिनके पास फोर बाय फोर गाड़ी है, वह भी केलांग की ओर जा सकते है। बाकी किसी को केलांग की तरफ जाने की अनुमति नहीं है।
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, बिजली और अन्य विभागों के साथ बैठक कर अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान आम जनता को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीसी ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के दौरान सड़कों को बहाल करने के लिए मशीन व श्रम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से ठियोग, चौपाल, रोहडू, कुमारसैन, रामपुर, शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण की बहाली प्राथमिकता के आधार पर की जानी आवश्यक है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। गुरुवार को प्रदेश के तमाम इलाकों में पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। ऊना में सबसे अधिक 20.7 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, शिमला में 11.0 डिग्री सेंटीग्रेडध् 8.0 डिग्री सेंटीग्रेड, सुंदरनगर में 13.8 डिग्री सेंटीग्रेड और 6.5 डिग्री सेंटीग्रेड, भुंतर में 12.6 डिग्री सेंटीग्रेडध् 6.5 डिग्री सेंटीग्रेड, कल्पा 8.7 डिग्री सेंटीग्रेड 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड, धर्मशाला 17.2 डिग्री सेंटीग्रेड और 9.0 डिग्री सेंटीग्रेड, केलांग में 9.0 डिग्री सेंटीग्रेड और 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड, चंबा में 19.5 डिग्री सेंटीग्रेड और 9.3 डिग्री सेंटीग्रेड, मनाली में 12.0 डिग्री सेंटीग्रेडध् 7.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात की संभावना है। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।