राजीव नामदेव –
रिश्तों की मर्यादा को कलंकित करते हुए एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती के पांच माह की गर्भवती होने पर मामला उजागर हुआ। युवती के पिता ने आरोपित के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर दी है।
मामला हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र का है। स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह महीने पहले वह परिवार संग घर के बाहर गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। इस दौरान युवती के चचेरे भाई ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने परिवार के लोगों को इसकी शिकायत करने की बात कही, तो आरोपित ने शादी करने का वादा करके उसे चुप करा दिया।
आरोप है कि, इसके बाद युवक लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दो दिन पहले युवती की तबीयत बिगड़ने पर वह उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने युवती के पांच माह की गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें युवती ने सारी बात बताई। वह आरोपित के घर गए लेकिन आरोपित और उसके परिजनों ने गाली गलौज कर उन्हें घर से भगा दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।