राजीव नामदेव –
कच्ची शराब बनाने बेचने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 90 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम असगर निवासी भिक्कमपुर, सुनीता, पिंटू, पिनवा, सचिन, व अमित निवासीगण पीतपुर बताए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआइ नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया, शूरवीर सिंह, कांस्टेबल संदीप रावत, सौदीश कुमार, कपिल चौहान, नत्थी सिंह, वीरेंद्र, आजाद सिंह, रजनीश शामिल रहे।