राजीव नामदेव –
नवविवाहिता के साथ उसके पति के सामने ही पांच आरोपितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपित और उनका सहयोग करने वाले तीन आरोपितों सहित आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है। सभी आरोपित आपस में रिश्तेदार और पड़ोसी बताए गए हैं।
शर्मशार और झकझोर देने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के रीवा जनपद में सामने आई है। बताया गया कि स्थानीय निवासी एक युवक युवती साथ पढ़ते थे। करीब छह महीने पहले दोनों ने शादी की थी। बीती 21 अक्टूबर को दोनों यहां स्थित भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों यहां एक पहाड़ी के निकट बैठे थे। इसी बीच यहां निकट ही शराब इत्यादि का सेवन कर रहे पांच आरोपित वहां पहुंच गए और उन्होंने दंपती के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी।
आरोप है कि इसके बाद उन्होंने दंपती को पकड़ लिया। आरोपितों ने विवाहिता के पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बारी – बारी से विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों को भी फोन करके मौके पर बुला लिया। पीड़ित दंपती के मुताबिक़, विरोध करने पर आरोपितों में उन्हें बुरी तरह से पीटा, इस दौरान एक आरोपित ने कहा कि वह मीडिया प्रभारी है और कलक्टर, एसपी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। घटना के बाद नवविवाहिता की तबीयत बिगड़ गई। पहले उन्होंने ख़ौफ़ के चलते किसी को कुछ नहीं बताया बाद में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
हरक़त में आई पुलिस ने इस दौरान क़रीब तीन सौ लोगों से पूछताछ की। आरोपितों से भी पूछताछ की गई लेकिन वह स्वयं को गरीब बताते हुए पुलिस को बरगलाते रहे। इस बीच आरोपितों के घटनास्थल पर पार्टी करने का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी हैवानियत को स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में गरूड़ कोरी, रामकिशन, सुशील कोरी, रजनीश कोरी, रावेश गुप्ता ने नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म किया जबकि आरोपित राजेंद्र कोरी, दीपक कोरी और लवकुश कोरी में उनका सहयोग किया। रीवा आइजी महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।