राजीव नामदेव –
बैंकों में टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लक्सर बाज़ार चौकी पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो आरोपितों को गिरफ़्तार किया है।
लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव निवासी तीरथ पाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21 अक्टूबर को वह लक्सर में एसबीआइ शाखा में पैसे निकालने के लिए आए थे। पैसे निकालकर वापस लौटते समय दो व्यक्तियों ने उन्हें धक्का मारा और गिरने के दौरान उनके पास मौज़ूद रकम से 24 हज़ार की नकदी निकाल ली।
अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लक्सर बाज़ार चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया, विनोद कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर, ध्वजवीर चौहान और सतपाल राणा की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मैनुअल पुलिसिंग की मदद से आरोपितों को चिन्हित कर दो आरोपित मोहम्मद मारूफ़ और मलिक खान निवासीगण मोहल्ला सराय खालसा, थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से तीरथ पाल से उड़ाई गई नकदी से 20 हज़ार रुपए भी बरामद किए गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपित गिरोह बनाकर अलग – अलग स्थानों पर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।