राजीव नामदेव –
हरिद्वार के चंडी बस्ती में आपसी विवाद में अपने जीजा को मौत के घाट उतार देने के आरोपित उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को हरिद्वार के चंडीघाट स्थित खत्ता बस्ती में आरोपित लक्की उर्फ लड्डू को अपने जीजा दुर्गेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आवेश में आकर लक्की ने दुर्गेश पर डंडे से हमला कर दिया था। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थे उन्होंने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा था जहां उपचचार के दौरान दुर्गेश की मौत हो गई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चंडीघाट चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट और एसआइ मनोज रावत व कांस्टेबल मनोज रावत की टीम संग चौबीस घंटों के भीतर ही आरोपित लक्की उर्फ लड्डू को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले में मृतक के पिता राम अवतार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी कमीज बरामद की गई है। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।