राजीव नामदेव –
दुकान से घर लौट रहे शराब कारोबारी का पीछा कर रहे बदमाशों ने कारोबारी पर फायरिंग कर दी। कारोबारी ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। वारदात के बाद बदमाश फ़रार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली के खेड़ी कलां निवासी सुशील कर्णवाल शराब कारोबारी हैं। उनका लक्सर के गन्ना समिति मार्ग पर आवास है। शुक्रवार की शाम को वह नगर के बालावाली तिराहा स्थित दुकान से घर लौट रहे थे। बताया कि जैसे ही वह अपने मकान के गेट के भीतर गए पीछे से आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। पहले सुशील को लगा कि किसी ने पटाखे चलाए हैं। जैसे ही वह पलटकर बाहर निकलने लगे तभी पड़ोस में छत पर खड़े पड़ोसी प्रदीप ने शोर मचाया। उनकी आवाज़ सुनकर वह वापस मकान में चले गए और दीवार की ओट ले ली। इस बीच बदमाश मौके से भाग निकले। कारोबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से गोली के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस फ़िलहाल आरोपितों की पहचान करने उनकी तलाश कर रही है।