राजीव नामदेव –
साधु का वेश बनाकर भिक्षा मांग रहे दूसरे समुदाय के तीन व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया।
मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आया। बताया गया कि यहां के कासिमाबाद बाज़ार में तीन साधु वेशधारी युवक भिक्षा मांग रहे थे। उनकी बातचीत सुनकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। जिस पर उन्होंने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ की। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सोहराब, नियाद और शहजाद बताए। उन्होंने स्वयं को मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र का निवासी बताया। स्थानीय भाजपा नेता ने छद्म वेश धरकर भिक्षा मांगने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद महेंद्र राणा के मुताबिक़, आरोपितों में बताया कि वह और उनके परिवार के लोग कई पीढ़ियों से साधु वेश बनाकर भिक्षा मांगते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई साजिश अथवा किसी को धोखा देने जैसी बात नहीं है। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।