राजीव नामदेव –
पटाखों को लेकर उपजे विवाद में पुलिस ने अलग – अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपितों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। एक अन्य घटना में भी नौ के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक़, खानपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरी बांगर निवासी पुष्पा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दीपावली के दिन आरोपित मोहित, रोहित, रोबिन, रवि, पिंकी, अर्जुन, नवीन आदि पटाख़े चलाते हुए उनके घर में पटाख़े जलाकर फेंकने लगे। उन्होंने मना किया तो आरोपितों ने घर में घुसकर उसके और उसके परिवार की महिलाओं आशिका, रश्मि, धीर सिंह आदि के साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना में डेरियों गांव निवासी रॉक्सी ने तहरीर में बताया कि उसका भाई वंश सामान लेने गया था। जहां आरोपितों ने उसके ऊपर पटाखा फेंका। वंश ने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर सरिए से हमला कर दिया। उसका भाई और मां बचाने के लिए आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रोहित, गजेंद्र, मोनू, विशाल, गजा, राहुल, सुशील, किरणपाल, बंटी, किरणपाल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
तीसरी घटना में सिकंदरपुर निवासी चंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि उसने घर के सामने गंदा पानी भरा होने का विरोध जताया था जिस पर आरोपित परमेश, बोनी, जयसिंह, प्रमोद, चंद्रपाल, सुदेश, संगीता, नीलम, अमरनाथ लाठी डंडे लेकर आए और उसके साथ मारपीट की। खानपुर प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू चौहान ने बताया कि आरोपितों पर केस दर्ज कर तीनों घटनाओं की जांच की जा रही है।