राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली के प्रतापपुर गांव में किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक़, गांव निवासी दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इसके बाद दोनों ओर से करीब दो दर्जन लोग आमने सामने आ गए और मौके पर जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। इस दौरान फायरिंग के भी आरोप लगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। संघर्ष में धीर सिंह,दीपक, संतो देवी, सुशीला, संजय, मुकेश, अंकेश, अंजू, जातिराम, आदि घायल हो गए। चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि घायलों को मेडिकल ले लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।