राजीव नामदेव –
गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देते हुए यू ट्यूबर से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। युट्यूबर कि शिकायत मिलने पर हरक़त में आई पुलिस ने 12 घन्टों के भीतर ही मामले का ख़ुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक़, हल्द्वानी निवासी युट्यूबर सौरभ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें एक पत्र मिला है जिसमें उनसे दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पत्र भेजने वाले ने पत्र में अपना नाम करण विश्नोई बताते हुए स्वयं को लारेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए पैसे नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पत्र भेजने वाले ने संपर्क के लिए अपनी इंस्टाग्राम आइडी का लिंक भी भेजा।
गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत पर पुलिस तत्काल हरक़त में आ गई। छानबीन के बाद 12 घन्टों के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी पीएल मीणा ने बताया कि मामले में एक युवक आरोपित अरुण कुमार निवासी फैजगंज बदायूं उत्तर प्रदेश को ओलविया कालोनी रामपुर रोड़ से गिरफ़्तार किया गया है। आरोपित पंजाब में वेटर की नौकरी करता था। नौकरी चले जाने पर वह आर्थिक रूप से परेशान था। ऐसे में आर्थिक तंगी दूर कर शार्टकट से पैसा कमाने के लिए उसने लारेंस विश्नोई के नाम का सहारा लेकर वसूली की योजना बनाई थी। आरोपित के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।