राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के लक्सर में मोटर चोर गिरोह का आतंक बरकरार है। सीधडू, ऐथल और अकौढा कलां में कई किसानों के मोटर चोरी करने के बाद अब गिरोह ने मिर्जापुर और न्यामतपुर गांवों में किसानों के खेतों में लगी पानी की मोटर से कॉपर वायर चोरी कर लिए।
बीते 17 नवंबर की रात को चोरों ने सीधडू गांव में किसान ब्रह्मप्रकाश के खेत में ट्यूबवेल में चोरी की। इसके बाद ऐथल में किसान कुलविंदर और तारे सिंह सहित तीन किसानों के खेत से मोटरें चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने 19 – 20 नवंबर की रात को अकोढा कलां गांव में किसान अर्जुन सिंह, मदन गिरी, जनक सिंह, इलमचन्द्र, संजय, अजय कुमार, सतबीर, शिवकुमार, अनिल और अजय के खेतों से चोरों में ट्यूबवेल की मोटरें चोरी कर ली।
पुलिस अभी इन्हीं घटनाओं में उलझी थी कि चोरों ने विगत रात्रि खानपुर थाने के मिर्जापुर और न्यामतपुर गांव निवासी किसान महिपाल सिंह, पवन सिंह, नितिन कुमार, मोहकम सिंह, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, सुभाष चंद्र, साहब सिंह, दीपक, विकास, के खेतों में लगी पानी की मोटर से कॉपर वायर चोरी कर लिया। अभी तक चोरी हुए कॉपर वायर और मोटर की कीमत 2 लाख से अधिक बताई गई है। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।