राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र से ढाई महीने पहले लापता हुई युवती का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की बेटी 2 सितंबर की रात को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। युवती की मां ने उसकी गुमश8दर्ज कराई थी, लेकिन ढाई माह से अधिक समय बीतने के बाद भी युवती का पता नहीं लग सका है। पुलिस अब युवती की गुमशुदगी के मामले को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर युवती की नए सिरे से तलाश में जुट गई है।
स्मैक संग तस्कर गिरफ्तार
लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी पुलिस ने एक युवक को स्मैक संग पकड़ा है। चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने कांस्टेबल मदन वर्मा के साथ गश्त के दौरान दरगाहपुर मार्ग से आरोपित शहजाद निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को पकड़कर उससे 4 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जमीनी विवाद में घर में घुसकर पीटा
उधर, लादपुर कलां गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका अखलाक, इस्तकार, साजिद व साकिब आदि के साथ भूमि विवाद कोर्ट में चल रहा है। इसी के चलते आरोपित लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और उसे व उसके पिता व भाई पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।