राजीव नामदेव –
खानपुर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर चार आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खानपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की तीन घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना में लालचंदवाला गांव में गोली लगने से एक बालक की मौत हो गई थी। इसके बाद अब्दीपुर गांव में हर्ष फायरिंग की घटना हुई। इसके बाद मिर्जापुर में भी हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था।
अब्दीपुर गांव में हुई घटना में मामले में गांव निवासी एक ग्रामीण के घर शादी समारोह में डीजे पर नाचते हुए युवकों ने हर्ष फायरिंग की थी। ग्रामीणों ने इस पर एतराज जताते हुए युवकों को रोकने का प्रयास किया था। आरोप है कि इस पर युवकों ने ग्रामीणों की ओर फायरिंग की।इससे मौके पर तनाव व्याप्त हो गया था। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना में गांव निवासी कुशलपाल की ओर से आरोपित अनुज व अंकित निवासी अब्दीपुर और मनु व काका निवासी दादूपुर पुरकाजी, उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।