राजीव नामदेव –
हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में फाइनेंस कर्मचारी और गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय से लूटपाट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ़्तार किया है। आरोपितों से लूट की रकम के अलावा असलाह और बाइक बरामद की गई है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रायसी प्रतापपुर क्षेत्र में 21 अक्टूबर को असलाह के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद 13 नवंबर को लक्सर स्थित गैस एजेंसी के कर्मचारी से 24 हज़ार की लूट की घटना हुई थी। इसके अलावा 23 नवंबर को भी चिड़ियापुर के निकट गैस एजेंसी कर्मचारियों से लूट का प्रयास किया गया था। मामले में मुकदमें दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासों में जुटी थी।
आरोपितों के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस ने चिन्हित कर लिया। पुलिस के घेराबंदी करने पर आरोपितों ने फायर किया। लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अरविंद निवासी रजबपुर कोतवाली लक्सर व श्रवण निवासी दौलतपुर हाल निवासी धनोरी बताए। आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र में लूट की वार्डतोबको अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपितों से असलाह, लूटी गई रकम से 31 हज़ार की नकदी और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक़, आरोपितों के ख़िलाफ़ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। दोनों जेल में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपित किराए के कमरे में रहते थे जिन्हें बदलते रहते थे। वारदात को अंजाम देकर वह खेतों के रास्ते भाग निकलते थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसएसआइ मनोज गैरोला, चौकी प्रभारी नवीन चौहान, कमलकान्त रतूड़ी, एसआइ दीपक चौधरी, कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, रियाज अली, पंचम प्रकाश, मोहन खोलिया, कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह, अनूप पोखरियाल शामिल रहे।