राजीव नामदेव –
मंगलवार की सुबह बिजली चोरों पर भारी गुजरी। देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने स्थानीय अधिकारियों और पुलिस व पीएसी के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 64 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। हरिद्वार जनपद के लक्सर में बिजली चोरी की लगातार शिकायतों पर विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस के अधिशासी अभियंता अरुण कांत, खंड अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता, विजिलेंस निरीक्षक मारुत शाह, निरीक्षक एस के त्यागी, उपखंड अधिकारी प्रवेश कुमार, अमीचंद, सहायक अभियंता सौरभ दिवाकर, अवर अभियंता राधेश्याम, अश्विनी, पवन शर्मा, दिवाकर मौर्य ने एसआइ प्रियंका नेगी, रंजीत नौटियाल सहित पीएसी और पुलिस बल के साथ सुबह सवेरे छह बजे लक्सर के सुल्तानपुर, जसोदरपुर और भोगपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। टीम ने लाइन में कट लगाकर और कटिया डालकर बिजली चोरी के 64 मामले पकड़े। आरोपितों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।