बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ गलत हरक़त की।
लक्सर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बच्चों को लेकर उसका पड़ोस के मोनू के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद मोनू अपने तीन चार साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और सरियों, लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया। आरोपितों में उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ने की धमकी दी। तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।