नाबालिग छात्र और छात्रा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। छात्र और छात्रा के अलग – अलग समुदाय का होने की जानकारी मिलने पर मामला तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने आरोपित छात्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपित के ख़िलाफ़ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला शांत हो सका।
घटना हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग इलाके की बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र और छात्रा रानीबाग क्षेत्र में एकांत में मौज़ूद थे। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उनके आधार कार्ड मांगे, देखने पर दोनों के अलग – अलग समुदाय का होने की बात सामने आई। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिग को थाने लाया गया। उनके स्वजन को भी मौके पर बुला लिया गया। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में स्वजन की तहरीर पर आरोपित के ख़िलाफ़ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किए जाने पर लोग शांत हुए। पुलिस के मुताबिक़, मामला दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा।