राजीव नामदेव –
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल गया है। अभी तक गुनगुनी सर्दी का आनंद उठा रहे लोगों को अब ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस बीच चकराता में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ जबकि चमोली में झरना जम गया।
क्रिसमस और नए साल पर सर्दी बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई थी। सर्दी बढ़ने के साथ ही चमोली जनपद में झरना जम गया। वहीं दोपहर के समय चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। इससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं, मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। कहीं – कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है।